भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की।
अब बाकी 1 मैच में अगर भारत जीतती है, तो ही वो विजेता मानी जायेगी नहीं तो भारतीय टीम को नूज़ीलैण्ड के साथ ट्रॉफी शेयर करना होगा।
संजू सेमसन उमरान मालिक को नहीं मिली जगह
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आज के मैच में टॉस जीता और मौसम का फायदा उठाते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के कप्तान का ये फैसला बिलकुल सही था।
.क्योंकि ये विकेट शुरुआत में गेंदबाजों की मददगार साबित होती थी। लेकिन यह पिच धीरे-धीरे बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाएगी, ऐसा कौन जनता था।
भारत के नए कप्तान ने आज सभी को हैरान करते हुए शुभमन गिल, संजू सैमसन और उमरान मलिक को आज के मैच में मौका नहीं दिया है। जिससे भारतीय फैंस की नाराजगी देखने को मिली।
संजू सैमसन को मौका न मिलने से फैंस नाराज
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन की भारतीय टीम में वापसी हुई है। इससे पहले संजू सैमसन को ICC T20 विश्व कप में भी मौका नहीं मिला था, लेकिन आज फैंस को उम्मीद थी कि संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
संजू सैमसन के अलावा उमरान मलिक को भी मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भी आज मौका नहीं दिया। वहीं शुभमन गिल के पास आज T20 डेब्यू करने का मौका था, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आज उन्हें भी डेब्यू का मौका नहीं दिया गया।
ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप
वर्ल्ड कप से ही ऋषभ पंत का फॉर्म काफी ख़राब चल रहा था जिसके बावजूद भी हार्दिक पंड्या ने संजू के जगह ऋषभ पंत को मौका दिया। लेकिन ओपनिंग बल्लेबाजी के बावजूद पंत ने 13 गेंदों में मात्रा 6 रन ही बनाए।
श्रेयस अय्यर को वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट तो किया लेकिन वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। नूज़ीलैण्ड के खिलाड़ दूसरे T20 में मौका तो मिला लेकिन ख़राब किस्मत के चलते हिटविकेट आउट हो गए।
अब सवाल ये है के किया उमरान मालिक, शुभमण गिल और संजू सेमसन को 3सरे मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा? संजू सेमसन को नहीं खिलाने से फैंस का गुस्सा देखने लायक है।
इसे भी पढ़ें>>>
भारत को मिली शानदार जीत! सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा बने जीत के हीरो!