विश्व क्रिकेट के सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के मेंस कैटेगरी में एक के बाद एक सफलतम एडिशन के बाद बीसीसीआई ने अ वूमंस आईपीएल का रूख किया है, जिसमें इसी साल से महिला आईपीएल का पहला संस्करण कराने का फैसला किया है। इसे लेकर बीसीसीआई की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां सोमवार को मीडिया राइट्स को लेकर तस्वीर साफ हो गई है।
Viacom-18 ने खरीदे वूमंस आईपीएल के मीडिया राइट्स
वूमंस आईपीएल को लेकर सोमवार को मीडिया राइट्स की बोली लगाई गई। जिसमें शामिल प्रतिस्पर्धी में से Viacom-18 ने आखिर में बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस टूर्नामेंट के अगले 5 साल यानी 2023 से 2027 तक के लिए 951 करोड़ रुपये की बोली लगाकर प्रसारण अधिकार को अपने नाम किया।
2023 से 2027 तक के लिए 951 करोड़ रुपये में लगी बोली
महिला आईपीएल होना वाकई में भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा कदम है। जिसमें इतनी बड़ी बोली लगने के साथ ही अब वूमंस क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ये टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। जिसमें लगी 951 करोड़ रुपये की बोली के साथ ही इस लीग का प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपये में पड़ेगा। ये अधिकार 5 साल के लिए तय किए गए हैं।
बीसीसीआई ने Viacom–18 का जताया धन्यवाद
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को ट्वीट से इस बारे में जानकारी की। जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “Viacom-18 को बीसीसीआई और बीसीसीआई विमेन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद। Viacom-18 ने 951 करोड़ रुपये का वादा किया है, जिसका मतलब है अगले पांच सालों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये। महिला क्रिकेट के नजरिये से यह बेहद शानदार है।“

उन्होंने आगे एक और ट्वीट कर लिखा, “महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आज की बोली एक और ऐतिहासिक जनादेश है। यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। यह सचमुच एक नया सवेरा है।“